WhatsApp पर 'गुड मॉर्निंग' जैसे मैसेज को किया फॉरवर्ड, तो...

Hindi tech97

WhatsApp पर 'गुड मॉर्निंग' जैसे मैसेज को किया फॉरवर्ड, तो...
WhatsApp के एंड्रॉयड यूज़र को नया बीटा वर्ज़न 2.18.179 जारी कर दिया गया है। इसमें मैसेज की लेबलिंग यानी, अगर मैसेज को फोरवार्ड किया गया है, तो मैसेज पाने वाले की चैट विंडो पर यह स्पष्ट लिखकर आएगा। हर फोरवार्डिड मैसेज में यह रिसीवर के पास लिखकर जाएगा। जिससे 'गुड मॉर्निंग' या अन्य गैर-ज़रूरी सूचना जैसे मैसेज को देखकर ही पहचाना जा सकेगा। बता दें कि यह लेबल रिसीवर के साथ-साथ सेंडर को भी दिखेगा।

WhatsApp में यह नया बदलाव मीडिया विज़िबिलिटी फीचर दिए जाने के ठीक बाद आया है। जिस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूज़र अपने कॉन्टेंट को गैलरी में आने से रोक सकते हैं। यह फीचर नए कॉन्टैक्ट शॉर्ट के साथ आया है, जिसका लाभ जल्द ही सभी WhatsApp यूज़र को मिलना शुरू हो जाएगा।



whatsapp

नया फॉरवार्डिड फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी ऐसे मैसेज को कॉन्टेक्ट में भेजना होगा, जो आपके पास कहीं से आया हो। जैसे ही आप यह मैसेज भेजते हैं, तो संदेश के ऊपर 'फोरवार्डिड' लिखकर आ जाएगा। ध्यान रहे, यह लेबल खुद से हटाया जाना संभव नहीं होगा। फोरवार्डिड लेबल शुरुआती तौर पर बीटा टेस्टिंग पर है। आप इसे व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न या एपीके फाइल के ज़रिए अनुभव कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

स्मार्टफोन खरीदने से पहले डिस्प्ले के बारे में जानें सबकुछ...

Race 3 full movie hd full hd

Samsung Galaxy S10 में हो सकते हैं तीन रियर कैमरे