BSNL FIFA World Cup पैक दे रहा 149 रुपये में 112 जीबी डेटा, Jio, Airtel से मुकाबला तेज़

Hindi tech97


BSNL FIFA World Cup पैक दे रहा 149 रुपये में 112 जीबी डेटा, Jio, Airtel से मुकाबला तेज़


Tech News in Hindi


BSNL FIFA World Cup पैक दे रहा 149 रुपये में 112 जीबी डेटा, Jio, Airtel से मुकाबला तेज़


BSNL FIFA World Cup पैक दे रहा 149 रुपये में 112 जीबी डेटा, Jio, Airtel से मुकाबला तेज़
BSNL FIFA World Cup

ख़ास बातें
Jio से मुकालबा करने के लिए BSNL नया प्लान लेकर आई
यूज़र को 4 जीबी दैनिक डेटा का लाभ देगा यह प्लान
28 दिन की वैधता के साथ कुल 112 जीबी डेटा मिलेगा
Jio से मुकालबा करने के लिए BSNL नया प्लान लेकर आई है, जो यूज़र को 4 जीबी दैनिक डेटा का लाभ देगा। यूज़र को 28 दिन की वैधता के साथ कुल 112 जीबी डेटा मिलेगा। इस पैक की कीमत होगी 149 रुपये। बता दें कि नया BSNL पैक FIFA World Cup Special है, जो 149 रुपये एसटीवी वाला है। यह पैक पूरा फीफा वर्ल्ड कप सीज़न तक लागू रहेगा, जिसकी अवधि 12 जून से 15 जुलाई है। यह पैक, Jio के 149 रुपये वाले पैक को टक्कर देगा, जिसमें 3 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। इसमें यूज़र को 100 एसएमएस हर दिन 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं।

बीएसएनएल का नया FIFA World Cup Special पैक एयरटेल के 2 जीबी दैनिक डेटा वाले पैक को भी टक्कर देगा, जो यूज़र को 28 दिन की वैधता के साथ समान लाभ देता है। बीएसएनएल का 149 रुपये वाला पैक बुधवार से शुरू हो रहा है। यह जानकारी टेलीकॉम टॉक की तरफ से आई है। 4 जीबी डेटा का लाभ टेलीकॉम प्रतिद्वंद्वी Jio, Airtel से कहीं ज्यादा है। हालांकि, इस नए पैक में वॉयस कॉल और एसएमएस के लाभ शामिल नहीं हैं। कुल मिलाकर कंपनी इस पैक के ज़रिए उन युवाओं को आकर्षित करना चाहती है, जिन्हें फोन पर फीफा वर्ल्ड कप का मज़ा लेना है।


149 रुपये वाला पैक बीएसएनएल की आधिकारिक साइट व अन्य बड़े रीचार्ज आउटलेट से खरीदा जा सकता है। यह ख़ास तौर से बीएसएनएल के प्रीपेड सब्सक्राइबर के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Race 3 full movie hd full hd

Xiaomi Redmi 6 लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन

4000 rs under best 4g mobile