Hindi tech97 Xiaomi Redmi 6 लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन ख़ास बातें Redmi 6 हैंडसेट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू रेडमी 6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है Redmi 6 बीते साल के कंपनी के लोकप्रिय Redmi 5 स्मार्टफोन का अपग्रेड है चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Redmi 6 और Redmi 6A लॉन्च कर दिए। Redmi 6 बीते साल के कंपनी के लोकप्रिय Redmi 5 स्मार्टफोन का अपग्रेड है। अहम खासियतों की बात करें तो शाओमी रेडमी 6 में फेस अनलॉक, 18:9 डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। दावा किया गया है कि Redmi 6 का कैमरा और फेस अनलॉक एआई क्षमताओं के साथ आता है। इसके अलावा फोन Xiao Ai असिस्टेंट से भी लैस है। आइए आपको हम रेडमी 6 के बारे में विस्तार से बताते हैं। Redmi 6 की कीमत और उपलब्धता चीनी मार्केट में Redmi 6 हैंडसेट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) में 4...
Comments
Post a Comment