ये है कम कीमत में DSLR कैमरा वाले दो धाकड़ फोन

Hindi tech97

ये है कम कीमत में DSLR कैमरा वाले दो धाकड़ फोन
अगर आप कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, जिससे DSLR जैसी तस्वीर केप्चर की जा सके तो आज हम आप की तलाश समाप्त कर देंगे. क्योंकि हम आपको दो डीएसएलआर कैमरे वाले धाकड़ फोन के बारे में बता रहे हैं.
Honer 7x
कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन से आप डीएलएसआर जैसी आकर्षक तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं.
Mi a1
इस फोन से अब डीएलएसआर जैसी खूबसूरत तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 + 12 मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

Honer 7x link

Mi a1 link

Comments

Popular posts from this blog

Race 3 full movie hd full hd

Xiaomi Redmi 6 लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन

4000 rs under best 4g mobile