Google की Smart Tricks ( In Hindi ) जो आप नहीं जानते होंगे.

Hindi tech97



Google की Smart Tricks ( In Hindi ) जो आप नहीं जानते होंगे.

Smart Tricks Of Google You Must Know In Hindi
Table of Contents [hide]

1 Smart Tricks Of Google You Must Know In Hindi
1.1 Smart Tricks Of Google You Must Know In Hindi
1.1.1 1. सिक्का उछालें ( Flip A Coin In Google )
1.1.2 2. कैलकुलेटर ( Calculator )
1.1.3 3. मात्रक बदलें ( Unit Converter )
1.1.4 4. टाइमर या स्टॉपवॉच ( Timer या Stopwatch )
1.1.5 5. मौसम ( Weather )
1.1.6 6. ट्रांसलेशन ( Translation )
1.1.7 7. क्रिकेट स्कोर ( Cricket Score )
1.1.8 8. डिश खेलें ( Roll A Dice )
1.1.9 9. अपना फ़ोन खोजें ( Find My Phone )
1.1.10 10. ATM खोजें ( Search ATM  )
Google Ki Smart Tricks Hindi Me Jise Aapko Janna Chahiye.
Hi Friends, हम सभी गूगल का प्रयोग अपने प्रतिदिन के कार्य में करते हैं. हमें किसी भी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो इसे हम गूगल में सर्च करते हैं और इसके बाद हमें जवाब मिल जाता है.
आप इस गूगल का और बेहतरीन प्रयोग कर सकते हैं अगर आपको ये सब Google की Smart Tricks ( In Hindi ) पता हो तो.
तो इस लिए मैं बता रहा हूँ ये Google की Smart Tricks ( In Hindi ) जो शायद ही आप जानते होंगे और इसका प्रयोग करते होंगे.

Smart Tricks Of Google You Must Know In Hindi


1. सिक्का उछालें ( Flip A Coin In Google )

क्या आप जानते हैं कि गूगल का प्रयोग आप सिक्का उछालकर निर्णय लेने में कर सकते हैं ? अगर नहीं तो मैं आपको बताता हूँ की आप गूगल का प्रयोग सिक्का उछालने में भी कर सकते हैं और इस प्रकार Head या Tail पा सकते हैं.
आप इसके लिए गूगल के Search Box में “Flip A Coin” लिख कर सर्च करें या फिर डायरेक्टली यहाँ पर क्लिक करें.
उदाहरण के लिए आप निचे का फिगर देख सकते हैं —



2. कैलकुलेटर ( Calculator )

आप गूगल का प्रयोग एक कैलकुलेटर के रूप में भी कर सकते हैं, अर्थात इसमें आप जोड़, घटाव, गुना, भागा या अन्य चीजें भी कर सकते हैं.
आप इसके लिए गूगल के Search Box में “Calculator” या “Calc” लिख कर सर्च करें या फिर डायरेक्टली यहाँ क्लिक करें.
उदाहरण के लिए आप निचे का फिगर देख सकते हैं —





3. मात्रक बदलें ( Unit Converter )

अगर आप एक मात्रक को दुसरे मात्रक में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल के इस शानदार ट्रिक “Unit Converter” का प्रयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आप गूगल के Search Box में “Unit Converter” लिखकर सर्च करें या फिर डायरेक्टली यहाँ पर क्लिक करें.
आप निचे का फिगर देखकर समझ सकते हैं —





4. टाइमर या स्टॉपवॉच ( Timer या Stopwatch )

आप गूगल के सर्च बॉक्स का प्रयोग Timer या Stopwatch के रूप में में भी कर सकते हैं.
इसका प्रयोग करने के लिए आप गूगल के Search Box में “Timer या Stopwatch “लिखकर सर्च करें या फिर डायरेक्टली यहाँ क्लिक करें.
निचे का फिगर देखकर इसे समझ सकते हैं —





5. मौसम ( Weather )

आप गूगल के द्वारा अपने आस पास या कहीं का मौसम भी जान सकते हैं. आप चाहे तो सिर्फ अपने जगह का या फिर दुनिया में किसी भी जगह का मौसम जान सकते हैं.
इसके लिए आप गूगल के Search Box में “Weather” या “Weather Of जगह का नाम”लिखकर सर्च करें या फिर यहाँ पर डायरेक्टली क्लिक कर सकते हैं.
निचे का स्क्रीनशॉट देखें —



6. ट्रांसलेशन ( Translation )

गूगल आपको किसी भी भाषा को दुसरे भाषा में ट्रांसलेट करने का आप्शन देता है. अगर आपको Hindi से English या फिर English से Hindi करनी हो या फिर कोई अन्य भाषा को एक से दुसरे में बदलना हो तो आप इस Translator का प्रयोग कर सकते हैं.
इसकी पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं >>  English Keyboard से Hindi में कैसे Type करें ?
इसके लिए आपको गूगल के सर्च बॉक्स में “Translator” लिखना होगा और इसके बाद दोनों बॉक्स में अपना लैंग्वेज चुन कर किसी भी शब्द को ट्रांसलेट कर सकते हैं. डायरेक्टली यहाँ क्लिक करके भी ऐसे कर सकते हैं.
सहायता के लिए आप निचे का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं–





7. क्रिकेट स्कोर ( Cricket Score )

आप गूगल के द्वारा हो रहे किसी भी मैच का स्कोर जान सकते है सिर्फ एक सर्च से.
अगर आप किसी भी क्रिकेट मैच का स्कोर जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल के सर्च बॉक्स में “Cricket Score” लिखकर सर्च करें या फिर डायरेक्टली यहाँ पर क्लिक करें.
आप निचे का फिगर देख सकते हैं —





8. डिश खेलें ( Roll A Dice )

आप गूगल के सर्च बॉक्स में लूडो का डिश भी घुमा सकते हैं और इस प्रकार एक से छः तक की कोई भी संख्या आपको मिलेगी.
ऐसा करने के लिए आप गूगल के सर्च बॉक्स में “Roll A Dice” लिखकर सर्च करें या फिर डायरेक्टली यहाँ क्लिक करें.
आप निचे का फिगर देख सकते हैं —





9. अपना फ़ोन खोजें ( Find My Phone )

आप गूगल की सहायता से अपना खोया हुआ मोबाइल भी खोज सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आप निचे के पोस्ट में पढ़ सकते हैं.

अपने Lost Android Phone को बिना किसी App के कैसे पता लगाएँ ?

आप गूगल में अपना फ़ोन खोजने के लिए गूगल के सर्च बॉक्स में “Find My Phone” लिखकर सर्च करें या फिर डायरेक्टली यहाँ पर क्लिक करें.
आप निचे के स्क्रीनशॉट से इसे बेहतर समझ सकते हैं —





10. ATM खोजें ( Search ATM  )

आप इसका प्रयोग अपने नजदीकी एटीएम को खोजने के लिए कर सकते हैं. आप कहीं भी रहें और अपने आस पास के एटीएम का पता लगाना चाहते हैं तो फिर इसका प्रयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आप अपने गूगल के सर्च बॉक्स में “ATM” सर्च करें

Comments

Popular posts from this blog

Race 3 full movie hd full hd

Vivo Y83 With FullView 2.0 Display, Notch Launched in India: Price, Specifications, Features

Asus ZenFone 5Z आ रहा है भारत, कल हो सकता है लॉन्च